Kulti SAIL कारखाने से चोरी के आरोप में CISF द्वारा पिटाई, एक की मौत एक गंभीर
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री में कथित तौर चोरी करते पकड़े जाने पर सीआईएसएफ ने पर दो युवकों की पिटाई कर दी। आरोप है कि केंद्रीय बलों ने पूरी रात पिटाई करने के बाद दोनों को गंभीर हालत में बाहर फेंक दिया. घटना आसनसोल के कुल्टी थाने के एलसी चौराहे से सटे इलाके की है, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने इन दोनों को पड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. ।
पुलिस ने आकर दोनों को बचाया और आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी. घायलों में से एक बिकी रबीदास के परिवार ने दावा किया कि बिकी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।