ASANSOL

Asansol : सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 6 करोड़ : मेयर

बरसात के कारण पूजा से पहले स्थाई मरम्मत संभव नहीं

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के चैंबर में पहले एमएमआइसी फिर सभी बोरो चेयरमैनों को लेकर  बैठक हुई।  यहां मेयर विधान उपाध्याय के अलावा कमिश्नर राजू मिश्रा डिप्टी मेयर वसीम उल हक चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी एमएमआईसी गुरुदास चैटर्जी मानस दास इंद्राणी मिश्र दिव्येंदु भगत  ऑफिस सुपरिटेंडेंट बिरेन अधिकारी  सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वहीं बोरो चेयरमैनों की बैठक में विभिन्न बोरो के चेयरमैन उपस्थित थे । इस दौरान कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। 

इस बारे में  मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से अंडरग्राउंड केबलिंग करने के लिए शहर के विभिन्न रास्तों को खोदा गया था। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले एसबी गोरई रोड हाटन रोड महिशीला रोड केटी रोड धधका रोड एन एस रोड नूरुद्दीन रोड ओके रोड की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को अब ज्यादा दिन नहीं है इसलिए इस समय रोडों की स्थाई मरम्मत नहीं हो पाएगी लेकिन फिलहाल इन रास्तों को इस तरह से कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में असुविधा न हो।

दु काली पूजा से पहले या काली पूजा के बाद इन रास्तों का स्थाई मरम्मत किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि इन सभी रास्तों की मरम्मत के लिए 6 करोड़ की लागत आएगी रानीगंज में भी चार सड़कों का निर्माण किया जाएगा मेयर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से रास्तों की बदहाली का स्थाई समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। पीने के पानी की समस्या को लेकर मेयर ने कहा कि फिलहाल आसनसोल में कहीं भी पीने के पानी की समस्या नहीं है कहीं से भी अगर शिकायत आ रही है तो वह पाइपलाइन फटने की वजह से हो रही है उन्होंने कहा कि आसनसोल में आज पीने के पानी की समस्या नहीं है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो परियोजनाएं शुरू की है उनको अगर सही तरीके से लागू कर दिया गया तो आने वाले समय में किसी को भी पीने के पानी की समस्या नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *