पुनर्वास के लिए 7 हजार करोड़ की जरूरत, 361 करोड़ से बने फ्लैट जल्द होंगे आवंटित
बंगाल मिरर, आसनसोल : रानीगंज कोयलांचल के भूमिगत आग एवं धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में आसनसोल सर्किट हाउस में बैठक की गई। इस बैठक में डीएम पोन्नाबलम एस, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता, आसनसोल के मेयर सह बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ,पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, दुर्गापुर की प्रशासनिक बोर्ड चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे।




बैठक के बाद पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि भूमिगत आग एवं धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास की योजना केन्द्र सरकार द्वारा राशि न दिये जाने के कारण लंबित है। 7 हजार करोड़ में से मात्र 361 करोड़ रुपये दिये गये थे। इससे अंडाल एयरपोर्ट के निकट, बाराबनी के दासक्यारी और जामुड़िया के विजयनगर में कुछ आवास का निर्माण किया गया है। इन आवासों को प्रभावितों को जल्द से जल्द आवंटित कैसे किया जाये। इसे लेकर चर्चा की गई।
सभी विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक कर लोगों को इन आवासों में आने के लिए राजी करें। इसके साथ ही केन्द्र से बाकी राशि के लिए भी मांग की जायेगी। ताकि झरिया मास्टर प्लान के तर्ज पर रानीगंज मास्टर प्लान को भी पूरी तरह से लागू किया जा सके। इसके अलावा जिले में विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।