NALCO सीएमडी चुने गये बीपी सिंह, SAIL ISP का डीआईसी कौन होगा ?
बंगाल मिरर, एस सिंह : सेल आईएसपी एवं डीएसपी ( SAIL ISP ) के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह ( BP Singh ) का चयन नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड ( NALCO ) के सीएमडी के पद पर पीएसईबी ने किया। पीईएसबी ( PESB ) द्वारा आज नाल्को सीएमडी के लिए इंटरव्यू लिया गया। इसमें कुल छह आवेदक थे। पीएसईबी ने बृजेन्द्र प्रताप सिंह के नाम की अनुशंसा नाल्को सीएमडी के लिए की है। इसके साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है, सेल आईएसपी और डीएसपी का अगला डायरेक्टर इंचार्ज कौन होगा। क्योंकि दोनों ही प्लांट में भारी भरकम निवेश होनेवाला है।
नाल्को सीएमडी की रेस में बीपी सिंह के अलावा एनआईसी इंडिया के डायरेक्टर सुरेश चंद्र सुमन, रेलटेल के डायरेक्टर फाइनेंस वीआरएम राव, नाल्को के निदेशक जगदीश अरोड़ा, सेल के ईडी अशोक कुमार पांडा और आयकर विभाग राजकोट के प्रधान आयुक्त आलोक सिंह थे। लेकिन साक्षात्कार के बाद पीईएसबी ने बीपी सिंह को चुना। अब विजिलेंस क्लीयरेंस और अन्य आवश्यक कार्यावाही के बाद वह सीएमडी का दायित्व लेंगे। इसके लिए बीपी सिंह को इंटक नेता हरजीत सिंह, एसबीएफसीआई अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, उद्योगपति विजय शर्मा आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल शंभू नाथ झा आदि ने बधाई दी।
Many Many Congratulation