Asansol के पूर्व मेयर का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol पूर्व मेयर का निधन। आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर श्यामल मुखर्जी का आज निधन हो गया। वह 1999 से लेकर 2004 तक आसनसोल के मेयर थे। वह ईसीएल के सेवानिवृत कर्मचारी भी थे।
उनके निधन पर आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक एवं अभिजीत घटक तथा पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने शोक जताया। वार्ड संख्या 87 के तृणमूल पार्षद तरुण चक्रवर्ती उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी