Asansol में Food Licence Camp 20 को
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के अनुरोध पर CMOH Office Kalyanpur Asansol में दिनांक 20.09.2024 दिन शुक्रवार 11 बजे से एक विशेष Food Licence Camp लगाया जा रहा है । जिन्हें भी Food Licence बनाना हो वो अपने साथ आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज का फोटो ले जाकर आसान तरीके से अपना Licence बना सकतें हैं । किसी भी बिचौलिए की कोई जरूरत नहीं है । अपना परिचय आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सदस्य के रूप में देना ना भुलें । किसी तरह की असुविधा होने पर 9333109369 पर सम्पर्क करें ।



