बंगाल की जनता को डुबाना चाहते हैं : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Durgapur में भी केन्द्र और डीवीसी पर सीएम ने निकाली भड़ास
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Mamata Banerjee At Durgapur ) केंद्र ने राज्य को बिना बताए बैराज से पानी छोड़ दिया.। इस तरह वे बंगाल की जनता को डुबाना चाहते हैं और डीवीसी को निजी कंपनियों को बेचना चाहते हैं। सोमवार को आधिकारिक दौरे पर दुर्गापुर आने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार सुबह आधिकारिक दौरे पर पूर्वी बर्दवान पहुंचीं. उन्होंने वहां बाढ़ प्रभावित स्थिति का निरीक्षण करने के साथ ही प्रशासनिक बैठक भी की। दोपहर में वह पूर्वी बर्दवान से सड़क मार्ग से पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर आई। दुर्गापुर बैराज का दौरा करने के बाद वह बैराज से सटे बांकुड़ा में बाढ़ प्रभावित सीतारामपुर इलाके में गयीं। वहां पीड़ितों से बात की, उन्होंने राहत सामग्री सौंपी। इसके बाद सीएम का काफिला दामोदर के तट पर स्थित सीतारामपुर इलाके के युवा आवास भवन पहुंचा. मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी, , तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्तीऔर अन्य उपस्थित थे।




इस दिन उन्होंने डीवीसी से पानी छोड़े जाने को लेकर केंद्र के खिलाफ भड़ास निकाली। सीएम कहा कि डीवीसी ने राज्य को सूचना दिये बगैर पानी छोड़ दिया. जिससे राज्य में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार डीवीसी को निजी क्षेत्र को बेचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा में लोग मर भी जाते हैं तो केंद्र को ध्यान नहीं आता, सिर्फ चुनाव के वक्त ही नजर आता है. प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम दुर्गापुर सर्किट हाउस में करेंगी. इसीलिए सर्किट हाउस से सटे इलाके में कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है. कई पुलिस कर्मियों के अलावा, सुरक्षा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हैं।