Asansol Rifle Club में ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता 25 से 29 तक
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल राइफल क्लब की तरफ से आगामी 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आठवें ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल एंड पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किए जाएगा। वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में आज हटन रोड के एक निजी होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। यहां पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन वी के ढल देवाशीष चैटर्जी अनुपम पांडे आदि ने पत्रकारों को संबोधित किया।
इस मौके पर वी के ढल ने कहा कि कल से आसनसोल के राइफल क्लब में आठवें ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल एंड पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बंगाल बिहार झारखंड ओडिशा छत्तीसगढ़ तथा अंडमान एंड निकोबार आइलैंड से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यहां राइफल और पिस्तौल की कई स्पर्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि यह प्री नेशनल प्रतियोगिता है।
इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जो अपने प्रदेश आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओं में न्यूनतम स्कोर हासिल कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में न्यूनतम स्कोर हासिल करने वाले शूटर्स फिर नेशनल स्तर की प्रतियोगिताएं हिस्सा लेंगे। वी के ढल ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे से इस प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत होगी। इसमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जिला शासक एस पोनाबलम पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार सहित पुलिस के कई आला अधिकारियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 29 सितंबर तक चलेगी