Moloy Ghatak को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। मंत्री मलय घटक को असम में तृणमूल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविवार को तृणमूल कांग्रेस के अधिकारी के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई। तृणमूल कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में तृणमूल कांग्रेस की असम इकाई के लिए मंत्री मलय घटक को राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। मंत्री मलय घटक को असम में तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने को लेकर पूरे आसनसोल शिल्पांचल में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जिला सचिव चंकी सिंह, शिक्षक नेता मुकेश झा, पूर्व पार्षद शंभू गुप्ता, आईएनटीटीयूसी ब्लाक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, राजा गुप्ता, बिमल जालान, मो. कमाल आदि ने मंत्री को बधाई दी।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस सब पश्चिम बंगाल के बाहर भी पार्टी का विस्तार करना चाहती है। गोवा और मेघालय जैसे छोटे राज्यों में तृणमूल कांग्रेस पहले ही दस्तक दे चुकी है। अब असम में भी तृणमूल कांग्रेस अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में मंत्री मलय घटक को असम का तृणमूल कांग्रेस का स्टेट इंचार्ज बनाए जाने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मलय घटक तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास राजनीति कालंबा अनुभव है। इसलिए असम में उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी सौपे जाने से वहां संगठन को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।