ASANSOL-BURNPUR

SAIL में यूनियनों ने किया हड़ताल का आह्वान, 9 को नोटिस

बंगाल मिरर, एस सिंह बर्नपुर : सेल कर्मियों के बोनस पर यूनियनों की सहमति के बिना प्रबंधन के एकतरफ़ा फैसले से सेल कर्मियों तथा यूनियनों में रोष है। वहीं इसे लेकर समस्त यूनियन हड़ताल की भी रणनीति बनाई जा रही है। बर्नपुर इंटक यूनियन कार्यालय में भी समस्त यूनियन प्रतिनिधियों के साथ रविवार को बैठक कर आगे की ऐक्शन प्लान बनाया गया। वहीं इस बैठक में इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक और एचएमएस के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

बैठक की जानकारी देते हुए इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि श्रमिकों की बोनस का मुद्दा काफी ज्वलनशील है। प्रबंधन श्रमिक संगठनों से बिना कोई बातचीत के ही एकतरफा फैसला कर बोनस जबरन 26081 भेज दिया। जबकि हमलोगों की 42,500 से कम लेने की मांग नहीं थी। मगर प्रबंधन मनमानी रूप से एकतरफा फैसला किया है। इसका पूरा विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में 14 और 15 को धरना होगा। भिलाई, बोकारो में भी अलग-अलग समस्त यूनियन बैठकर हड़ताल को लेकर बात करेंगे।

हमारे यहां की यूनियन भी उनसे बात कर 14 दिन पहले यानी की 9 अक्टूबर को हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को देंगे और एकसाथ समस्त प्लांट में 23 और 24 को हड़ताल किया जाएगा। वहीं इस बैठक में इंटक से विजय सिंह, सोनू सिंह, विप्लब माझी, प्रदीप शाह, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, बीएमएस से संजीत बनर्जी, संजीत प्रसाद, अजय सिंह, सीटू से प्रतीक गुप्ता, प्रदीप, एटक से उत्पल सिन्हा, एचएमएस से मुमताज अहमद, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *