आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी को सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी को आकर्षक पूजा आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जा रहा है। आर्ट आफ लिविंग के दुर्गापूजा सम्मान के तहत कोर्ट रोड पूजा कमेटी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूजा कमेटी की ओर से नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष आदि उपस्थित थे। वहीं यहां आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी भी आये थे। पूजा कमेटी की ओर से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने उनका सम्मान किया।