पटेल समाज के नवरात्रि उत्सव में पहुंचे मंत्री, उपमेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल : पटेल समाज द्वारा नवरात्रि पर रंगारंग कार्यक्रम। आसनसोल स्थित पटेल भवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में पटेल समाज द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इस दौरान गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया हैं जिसमें पटेल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरूदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी शामिल हुए।




यहां आयोजित सांस्कृतिक आयोजनों से ऐसा लग रहा था मानो पटेल भवन में गुजरात उतर आया हो।पटेल समाज के विशिष्ट समाजसेवी तुलसी भाई पटेल अध्यक्ष मणिलाल पटेल, युवा मंच के अध्यक्ष एवं विशिष्ट व्यवसाई आशीष पटेल ने उनका स्वागत किया । युवा मंच के अध्यक्ष एवं विशिष्ट व्यवसाई आशीष पटेल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पटेल समाज द्वारा नवरात्रि पर यह आयोजन किया जाता है जिसका समापन शरद पूर्णिमा के दिन होगा। इस दौरान पारंपरिक डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया जाता है।
