Burnpur अखाड़ा कमेटियों द्वारा पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से पगड़ी वितरण किया गया। बर्नपुर वैगन कॉलोनी महावीर दल और राजस्थान क्लब द्वारा अलग -अलग अखाड़ा का पगड़ी वितरण समारोह आज आयोजित किया गया। यहां बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र , श्रावणी विश्वास, गुरमीत सिंह, विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति शंकरलाल शर्मा, समाजसेवी पवन गुटगुटिया , इंटक नेता हरजीत सिंह, अजय राय, गौरी शंकर सिंह, राजेश सिंह ,हरिनारायण अग्रवाल, प्रबीर धर, उत्पल सेन, बलबीर सिंह, मुन्ना यादव अखाड़ा अध्यक्ष अमित पाठक, सचिव हृदय चौबे, मुन्ना यादव, बालेश्वर यादव ,हरि यादव, ओम प्रकाश सिंह, चंचल सिंह, निशिकांत सिंह, संजय चौबे आदि मौजूद रहे