Durgapur तीन फ्लैटों में चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापूजा के दौरान कोई घुमने गया था तो कोई घर की पूजा मे शामिल होने गया था, इसी का फायदा उठाकर दुर्गापुर में एक के बाद एक तीन आवासों में चोरी हो गयी. कांकसा पुलिस थाना के मालनदिघी फांड़ी क्षेत्र के बामुनारा इलाके में अमृता हाउसिंग में बीती रात चोरी की घटना हुई। चोर लाखों रुपये और आभूषण चोरी कर ले गये चोरी की घटना से अपार्टमेंट के अन्य निवासियों में काफी भय व्याप्त हो गया है।
सीसीटीवी में सोमवार रात तीन बदमाश आवास में घुसते दिखे, जिसके बाद मंगलवार सुबह आवास में चोरी का पता चला। इसकी शिकायत मालनदिघी फांड़ी में दी गयी . पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.
वहीं कुछ दिन पहले ही बामुनारा से कुछ दूरी पर कोक ओवेन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके में लगातार तीन घरों में चोरी हुई थी। वहां भी लाखों रुपये और आभूषणों की चोरी का आरोप लगाया गया है.
हालांकि अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं.