ASANSOL

Asansol से Patna, Katihar, नौवतनवॉं स्पेशल ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Special Train ) यात्रियों के लिए इस त्यौहारी सीजन में सुविधायुक्त बनाने के लिए, भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ चलाने की व्यवस्था की है। दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों को भीड़ से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे की ओर से 30 अक्टूबर से छह नवंबर तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। आसनसोल से पटना, कटिहार, नौतनवां के लिए सीधे स्पेशल ट्रेन चलेगी।03503 आसनसोल-पटना स्पेशल 03.11.2024 को 13:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी। 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल 04.11.2024 को 00:05 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 04.11.2024 को 13:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी। 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 05.11.2024 को 00:05 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

03505 आसनसोल-पटना स्पेशल 05.11.2024 को 13:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी। 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल 06.11.2024 को 00:05 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध आसनसोल मंडल, यात्रियों से आग्रह करता है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए उपलब्ध विशेष ट्रेनों के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं। भारतीय रेलवे समुदाय और परंपरा की भावना का समर्थन करने पर गर्व करता है, और हमारी समर्पित टीम इस त्यौहारी सीजन में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार रहती है।

03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को 14:30 बजे आसनसोल से खुलेगी और अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी तथा 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 04.11.2024 को 04:15 बजे कटिहार से खुलेगी और उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बड़हिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।

03507 आसनसोल- नौवतनवॉं स्पेशल ट्रेन 02.11.2024 को 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन 07:35 बजे नौवतनवॉं पहुंचेगी और 03508 नौवतनवॉं -आसनसोल स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को 08:40 बजे नौवतनवॉं से रवाना होगी और अगले दिन 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल 30.10.2024 एवं 04.11.2024 को जम्मू तवी से 20:20 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन 13:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी और 04607 हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल 02.11.2024 और 07.11.2024 को हावड़ा से 00:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:20 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों सहित बीस (20) स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच की सुविधाएं होंगी।

कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 26 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को कोयंबटूर से 11:50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 29 अक्टूबर और 19 नवंबर के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23:45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 03:45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 36 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *