SAIL ISP हड़ताल सबसे असरदार उतरना पड़ा डीआईसी को, ड्यूटी जाना पड़ा महंगा
बंगाल मिरर, बर्नपुर: SAIL ISP हड़ताल सबसे असरदार उतरना पड़ा डीआईसी को, ड्यूटी जाना पड़ा महंगा।बकाया एरियर भुगतान एवं सम्मानजनक बोनस समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का सेल के विभिन्न यूनिटों में असर देखने को मिल रहा है। श्रमिक संगठनों का दावा है की हड़ताल असरदार रहा। वहीं बर्नपुर एवं दुर्गापुर में तृणमूल हड़ताल के विरोध में उतरी इसे थोड़ा तनाव देखने को मिला। सीआईएसएफ एवं पुलिस ने कर्मियों को प्लांट में प्रवेश करवाया। बर्नपुर के अलावा दुर्गापुर स्टील प्लांट कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स में भी कर्मी हड़ताल पर रहे।
वहीं हड़ताल की उपेक्षा कर जो लोग ड्यूटी गए थे जब वह ड्यूटी से लौट रहे थे तो यूनियन नेताओं ने पेड़ की डालियों की माला पहनकर उन लोगों को अपमानित किया इससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। सेल में सबसे ज्यादा हड़ताल का असर बर्नपुर आईएसपी में ही हुआ है जिसके बाद शाम को खुद डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को आना पड़ा वह टनल गेट में आंदोलनकारी को समझने का प्रयास करते दिखे।