Asansol : इन सड़कों पर नहीं चलेंगे टोटो !
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में टोटो के परिचालन को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी आरटीओ दफ्तर के अधिकारी एसडीओ पुलिस प्रशासन की तरफ से अधिकारी उपस्थित थे बैठक में आसनसोल इलाके में टोटो के परिचालन को लेकर बातचीत हुई और उनके लिए रूट सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।
इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि नाबालिग को टोटो चलाने नहीं दिया जाएगा नियम के मुताबिक सब कुछ करना होगा और बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी उन्होंने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी किसी भी नाबालिग के लिए टोटो चलाना संभव नहीं रहेगा क्योंकि तब लाइसेंस की आवश्यकता रहेगी और इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि टोटो का रूट निर्धारित किया जाए और हटन रोड जीटी रोड और एसबी गोरई रोड को टोटो मुक्त किया जा सके।
S.B.Gorai road is always busy with unauthorised food stalls and motorcycle & Scooty parking . Totos add to the problem. Henceforth TOTOS should be banned from entering S B Gorai road from Asansol Court area to Government Hospital.