आर्य संघ काली पूजा का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के हटन रोड स्थित आर्य सरणी लेन में आर्य संघ काली पूजा समिति ने काली पूजा का उद्घाटन समारोह आयोजित किया है। इस वर्ष समिति अपनी 32वीं वर्षगांठ मना रही है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी ध्रुव दास एसीपी विश्वजीत नसर एवं साइबर थाना प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से पूजा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह सलूजा,अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा सियाराम अग्रवाल, राकेश शर्मा राजू सलूजा आदि उपस्थित थे।





आर्य संघ काली पूजा समिति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है स्थानीय संस्कृति को संजोए रखना और विभिन्न समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देना। हर वर्ष यह पूजा अत्यंत खूबसूरत माहौल में होती है, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। मातृशक्ति के थीम पर भव्य पंडाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है