ASANSOL

Credit Card Fraud : रहमतनगर से झारखंड के 3 साइबर अपराधी दबोचे गये 

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाना में आज एक संवाददाता सम्मेलन किया गया यहां डीसी हेडक्वार्टर डा. अरविंद आनंद ने पत्रकारों को साइबर ठगी गिरोह के भंडाफोड़ की जानकारी दी। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी विश्वजीत नस्कर , आसनसोल साइबर थाना प्रभारी विश्वजीत मुखर्जीतथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर अरविंद आनंद ने बताया कि कल हीरापुर थाना अंतर्गत रहमत नगर इलाके से एक किराए के मकान से 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम है अलीम अंसारी ,अबू हसन और अरशद अंसारी इनमें से दो जामताड़ा के और तीसरा धनबाद का रहने वाला है यह रहमतनगर में किराए के मकान में रहते थे

 अरविंद आनंद ने बताया कि यह तीनों फेसबुक के जरिए लोगों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का झांसा दिया करते थे उसके बाद विभिन्न ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर लिया करते थे और इस तरह से उन लोगों से ठगी करते थे अरविंद आनंद ने बताया कि इस तरह से इन तीनों ने कई लोगों को ठगा है एक गुप्त सूचना के आधार पर रहमतनगर में एक किराए के मकान से इन तीनों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से छह मोबाइल भी जब्त किए गए।

. इन्होंने बताया कि आज इनको अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से इनके डिमांड के लिए आवेदन किया जाएगा ताकि इनसे पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने कितने लोगों को इस तरह से ठगा है और उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं उन्होंने आम लोगों की जागरूकता के लिए 1930 एक हेल्पलाइन नंबर भी बताया जिस पर अगर कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो इस नंबर पर संपर्क कर सकता है अरविंद आनंद ने बताया की प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि यह तीनों आरोपी पिछले 3 महीने से रहमतनगर से अपना यह चक्र चला रहे थे अब इस बात की भी जांच की जा रही है क्या इसमें रहमत नगर इलाके का कोई व्यक्ति शामिल है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *