LIONS क्लब आफ आसनसोल यूथ द्वारा साइट फॉर किड्स के तहत विभिन्न स्कूलों में नेत्र जांच शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल: लायंस क्लब आफ आसनसोल यूथ द्वारा साइट फॉर किड्स के तहत विभिन्न स्कूलों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 4 नवंबर से हुई है। जो 9 नवंबर तक चलेगी? इसें विभिन्न स्कूलों शिविर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर किया जा रहा है। बच्चों की नेत्र जांच के बाद उन्हें चश्मा तथा जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/11/img-20241106-wa01644822654595172936795-500x281.jpg)
जिला चेयरपर्सन मो. इश्तियाक अख्तर ने बताया कि संत मेरी गोरेट्टी प्राइमरी विभाग में 571 छात्राओं की जांच की गई थी। वहीं संत ज्यूड्स और कालाझरिया सिटी मोंटेसरी स्कूल में भी शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब की ओर से अभीक, बरुण गोस्वामी, आशीष, गोविंद, लवली, दलजीत, मंजर समेत तमाम सदस्य उपस्थित रहे। यहां लायंस की ओर से प्रताप बेरा, राजेश शुक्ला, बाबूलाल अग्रवाल, दिवाकर विश्वास की टीम ने नेत्र जांच की।