BusinessGadgetsKULTI-BARAKAR

नियामतपुर आई टॉलीवुड स्टार प्रियंका सरकार, मोबाइल लॉन्च की

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- नियामतपुर की प्रशिद्ध श्री बालाजी मोबाइल शॉप मे बुधवार बीती शाम Vivo V25 की लॉन्चिंग हुई। जहां टॉलीवुड की प्रशिद्ध अभिनेत्री प्रियंका सरकार के हाथों दर्जनों गृहनको ने श्री बालाजी मोबाइल शॉप में मोबाइल लेने का अवशर मिला। अभिनेत्री प्रियंका सरकार ने कहा की मुझे Vivo मोबाइल की ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

आज मुझे अवसर मिला की मैं श्री बालाजी मोबाइल शॉप आई, और Vivo V25 मोबाइल गृहनको के हाथों तक दी। तो वही श्री बालाजी मोबाइल शॉप के संस्थापक मनीष केडिये ने कहा की टॉलीवुड स्टार प्रियंका सरकार आज हमारे शॉप Vivo V25 की लॉन्चिंग पर आई थी, Vivo V25 मोबाइल जो अपने आप मे हि एक बहुत गुणवाक्तपूर्वक मोबाइल है इस मोबाइल के आने से हमारे शॉप में गृहको की उत्साह और भी बढ़ा हैं। इस मौके पर तरनजीत सिंह वडेरा भी मौजूद थे।

Leave a Reply