मछली की पेटियों में गांजा तस्करी, अंतर जिला रैकेट
बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News ) मछली की पेटियों में गांजा तस्करी की जा रही थी। अंतर जिला गांजा तस्करी रैकेट का रानीगंज में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है । मेदिनीपुर के बेलदा से बीरभूम के दुबराजपुर जाने के क्रम में शुक्रवार सुबह रानीगंज के एक पेट्रोल पंप के सामने रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी के पुलिस के तत्परता से मछली लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इस मामले में ट्रक ड्राइवर शुभंकर सिंह और खलासी अभिजीत सैनी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को पूछताछ में ट्रक ड्राइवर शुभंकर सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से ही राजू नामक एक ट्रक मालिक का ट्रक चला रहा है और राजू कोंटाई का रहने वाला है । शुभंकर ने बताया कि वह यह ट्रक बेलदा से दुबराजपुर लेकर जा रहा था। हालांकि शुभंकर और अभिजीत दोनों ने ही कहा कि उन्हें नहीं पता था की मछली के नीचे गांजा छुपा के ले जाया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि ट्रक में कितनी मात्रा में गांजा लोड है तो इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाया। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे ड्राइवर ने ट्रक में गांजा लोड किया था। उनके पास वजन कांटा का रसीद भी नहीं था।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि दुबराजपुर में किसके पास यह ट्रक ले जाया जा रहा था तो भी वह सवाल का जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि दुबराजपुर में किसके पास इस ट्रक को ले जाना था। उसे व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया था। उन्हें सिर्फ एक फोन नंबर दिया गया था। शुभंकर और अभिजीत ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनसे उनका फोन ले लिया है इसलिए अभी तक ट्रक मालिक को घटना की जानकारी वह नहीं दे पाए। उन दोनों ने ही कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी पता नहीं था कि ट्रक में मछली के नीचे गांजा छुपाया गया है। सूत्रों के अनुसार ट्रक में लगभग दो क्विंटल गांजा लदा हुआ था। बताया जाता की मछली की 39 पेटी में यह गांजा लदा था इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है