ASANSOL

आशा किरण की ओर से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 43 स्थित नूरुद्दीन रोड में आशा किरण एनजीओ की ओर से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर आशा किरण एनजीओ के अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि एनजीओ जरूरतमंदों बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष देती है। इसके अलावा जरूरतमंदों का मदद करता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष भर विभिन्न सामाजिक कार्यो में लगा रहता है। शिविर में 110 लोगों ने स्वास्थ्य जांच एवं 100 लोगों ने नेत्र जांच करवाया। इस मौके पर एनजीओ के सचिव रेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष शीतल सोलंकी, सदस्य बेबी सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, श्रीगुप्ता, रीना मोदी, संगीता चौहान, राकेश शर्मा, विपिन पासवान, सुजीत ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply