Raniganj सिटीजंस फोरम का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के विकास से संंबंधित मुद्दों को लेकर सोमवार को रानीगंज सिटीजंस फोरम का प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम से मिला। फोरम की ओर से रानीगंज के विकास को लेकर मुद्दे डीएम के सामने रखें गये। इस दौरान फोरम की ओर से आरपी खेतान एवं प्रदीप कुमार नंदी, अध्यक्ष गौतम घटक, डा. सबेरा खातून, आलोक चक्रवर्ती, विद्युत पांडेय, विद्युत हाजरा, बलराम राय आदि मौजूद थे।
फोरम की ओर से आरपी खेतान एवं प्रदीप कुमार नंदी ने कहा रानीगंज को फिर से महकमा का दर्जा देने की मांग की गई है। इसके अलावा रानीगंज के राजारबांध तालाब को फिर से ठीक करने की मांग की गई। उन्होंने कहा यह बहुत बड़ा तालाब है तकरीबन 43 एकड़ में यह फैला हुआ है । तालाब को ठीक करने के लिए छह करोड़ रुपए सरकार की तरफ से दिए गए हैं, लेकिन अभी तक तालाब के पुनरुद्धार का कार्य शुरू नहीं हुआ है । इसके साथ ही ट्रैफिक जाम को लेकर भी बातचीत हुई।