ASANSOL

Asansol : बोर्ड बैठक में अभियंताओं को मेयर की कड़ी फटकार

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम में बुधवार को बोर्ड बैठक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरूआत हंगामे के साथ हुई। कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर को जब चेयरमैन ने बोलने की अनुमति दी तो टीएमसी के कुछ पार्षद शोर मचाने लगे। गुलाम सरवर ने बीएनआर से जेल तक के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार, 40 लाख की निकासी और लच्छीपुर पार्किंग आदि का मुद्दा उठाया और बैठक के कुछ देर बाद ही निकल गए। टीएमसी पार्षद जीतू सिंह ने जब अपने मुद्दों पर बोलने के लिए उठे तो टीएमसी पार्षदों के पार्षद ही हंगामा करने लगे। मेयर ने जीतू सिंह को निलंबित करने की चेतावनी दी। विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को भी मेयर ने कड़ी फटकार लगाई। बैठक में पहली बार मेयर को इस तरह आक्रामक रूप में देखकर पार्षद भी आश्चर्यचकित हो गए। इसके बाद करीब 20 पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। काफी महीनों बाद बैठक कई घंटों तक चली। बैठक में उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे।

मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक में विकास कार्यों और जलापूर्ति को लेकर चर्चा हुई। डीवीसी द्वारा कम पानी छोड़े जाने से परेशानी हो रही है। इसे लेकर जिला शासक को पत्र लिखा गया है। निगम के बैंक खाते से 40 लाख रुपए गायब हुए हैं, उसे लेकर जबलपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोर्ट में है, वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अवैध निर्माण के मुद्दे पर कहा कि जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई अवैध निर्माण के एवज में जुर्माना लिया भी जा चुका है। औद्योगिक क्षेत्र से जो जुर्माना लेना है, वह भी अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा। निगम क्षेत्र में पार्कों का रखरखाव पीपीपी माडल पर किया जाएगा। वहीं दुर्गा पूजा से पहले आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के जिन इलाकों में रास्तों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, उन रास्तों की स्थायी मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बैठक के दौरान दिवंगत कर्मियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

आल इज वेल :  जीतू

पार्षद जीतू सिंह ने कहा कि आल इज वेल। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में पार्षदों को विभिन्न मुद्दों को उठाने का अवसर मिलना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए अब आगे से वह बोर्ड बैठक में नहीं आएंगे। यहां समय गंवाने के बजाय वह जननेत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलकर अपने वार्ड की जनता की सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *