ASANSOL

INTTUC जिला अध्यक्षों की घोषणा, अभिजीत घटक को फिर से जिले की कमान

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पश्चिम बर्दवान सहित राज्य के विभिन्न जिलों मे आई एन डी डी यू सी के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है केश हैं। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के युवा नेता अभिजित घटक को फिर से इस जिले में श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभिजित घटक को इस फिर से जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ गई है।

इस मौके पर राजु अहलूवालिया ने कहा कि अभिजित घटक एक जुझारु युवा नेता हैं जो हमेशा श्रमिकों के साथ खड़े रहते है। शिक्षक मोहम्मद कमाल, टीएमसी नेता मनोज रजक, बिमल जालान, हिन्दी प्रकोष्ठ जिला सचिव मुकेश झा, अधिवक्ता व युवा नेता प्रमोद सिंह आसनसोल बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता मनोज शर्मा सैय्यद राशिद समेत अन्य ने बधाई दे पिन्टू कर्मकार, टीएमसीपी के अभिनव मुखर्जी, शिलादित्य राय, आइएनटीटीयूसी के तारकेश्वर सिंह, राजू माजी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने खुशी जताई।

Leave a Reply