Lachhipur कम्युनिटी सेंटर में चिकित्सा केन्द्र का विरोध, लोगों ने ताला जड़ पुलिस को सौंपी चाबी
बंगाल मिरर, सीतारामपुर : आसनसोल नगर निगम के लच्छीपुर इट भट्ठा बस्ती में बने कम्युनिटी सेंटर में स्थानीय लोगों द्वारा ताला जड़ पुलिस के हाथों में चाभी सौंपी मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल नगर निगम द्वारा लच्क्षीपुर में बनाए गए कम्युनिटी सेंटर एक सामाजिक संस्था टच द्वारा उक्त सेंटर में एक निशुल्क चिकित्सा केंद्र चलाया जा रहा था। स्थानीय बस्तीवालो ने इसका विरोध करते हुए हंगामा करते हुए बताया कि
देखा जा रहा है की चिकित्सा व्यवस्था के जगह सेंटर को घर में परिवर्तित कर बेड बिछाना टीवी कई प्रकार के ऐस आराम की व्यवस्था कर पूरे सामुदायिक भवन पर कब्जा कर लिया गया था। सामुदायिक भवन लोगो के सुविधा के कार्यों के लिए हैं ना कि किसी निजी संस्थान के कार्यों के लिए।
जहा स्थानीय मोनिका देवी, ओर पूर्णिमा सिंह आदि ने बताया कि टच स्थान द्वारा पूरे सामुदायिक भवन पर कब्जा जमा किया गया हैं चिकित्सा के नाम पर दावा लिख दिया जाता हैं जो की बाहर से लेना पड़ता हैं।
पास में दूरबार सहित कुमारडीहा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हैं ऐसे में इस प्रकार के केंद्र की आवश्यकता नहीं है। ये लोग केंद्र के नाम पर पूरे सामुदायिक भवन पर कब्जा जमा लिए हैं राज्य सरकार द्वारा हम गरीब परिवार के विभिन्न कार्यों के लिए हाल बना दिया हैं इन लोगों के कबजे से हमें सेवा से वांछित रहना पड़ता हैं। गरीब लोग शादी विवाह सहित कई योजना के कार्यों से वंचित रहना पड़ रहा हैं। हमारी कम्युनिटी सेंटर हमे वापस लौटा दे। इसके लिए सम्बंधित विभागों से लिखित मांग की गई है।
वही संस्था टच के संचालक सप्तम पंजा ने कहा कि यह सेंटर में गरीब लोगों की निशुल्क चिकित्सा दी जाती है,जहा आज भी चेंबर खुला था मरीज भी आए थे, जहा कुछ स्थानीय लोगो ने हंगामा करते हुए सामुदायिक भवन में ताला जड़ दिया।
वहीं स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि संस्था द्वारा स्थानीय लोगों की स्वस्थ सेवा के लिए सामुदायिक भवन में कार्य किया जा रहा था इसकी जानकारी उन्हें थी परन्तु स्थानीय लोगों द्वारा अभी विरोध की जानकारी प्राप्त हुई हैं भवन लोगो की सुविधा के लिए हैं जो स्थानीय लोगों की मांग है वहीं होना चाहिए।