ASANSOLPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj तृणमूल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, बंगध्वनि यात्रा

बंगाल मिरर,ओमी,रानीगंज :  Raniganj तृणमूल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, बंगध्वनि यात्रा। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र  में बंगध्वनि यात्रा शुरू की गई तथा टीएमसी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। यहां टीएमसी प्रदेश सचिव सह रानीगंज प्रभारी वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। उखड़ा इलाके में बंगध्वनि यात्रा के तहत जुलूस निकाला गया। 

इस दौरान वी. शिवदासन दासू  ने कहा कि बंगाल में जो भी विपक्षी दल हैं, वह विकास पर हमलोगों से प्रतियोगिता करें। दस साल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो कार्य किये गये हैं। उससे राज्य की करोड़ों जनता लाभांवित हुई है। आज बंगाल में लोगों की औसत आय दोगुनी हो गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधा हर क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास किया गया है।

इस मौके पर युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष कालो बरन मंडल महिला नेत्री मिनती हाजरा छात्र नेता कौशिक मंडल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply