ASANSOL-BURNPUR

Asansol : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह 10 से 22 तक

13, 14 और 15 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह के परिप्रेक्ष्य में आज आसनसोल के पोलो मैदान में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया 10 से 22 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।संवाददाता सम्मेलन को अयोध्या धाम से आसनसोल आए स्वामी दिलीप दास जी महाराज त्यागी जी ने संबोधित किया वह इस कार्यक्रम के संयोजक हैं इसके अलावा यहां पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक संतोष भाई जी भी उपस्थित थे उन्होंने भी पत्रकारों को संबोधित किया उन्होंने बताया कि आगामी 13 14 और 15 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है संस्था की तरफ से 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है

इसके अलावा एक दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया है इसके साथ ही श्री राम कथा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच तथा चेतना शाखा श्री श्याम मंडल बर्नपुर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आसनसोल आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति दीपक तोडी हरिनारायण अग्रवाल पवन कुमार अग्रवाल श्याम चौधरी मुकेश कुमार अग्रवाल पवन गुटगुटिया सहित अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी दिलीप दास जी महाराज त्यागी जी ने कहा कि श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की रजत जयंती के अवसर पर 13 14 और 15 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा इसमें 108 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक नामांकन लिया जाएगा उन्होंने आसनसोल बुर्नपुर के लोगों से आग्रह किया कि वह इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित हो और अगर उनके पास भी विवाह योग्य कन्याओं के बारे में कोई जानकारी है तो 30 नवंबर से पहले उनका पंजीकरण करवा लें

वहीं संतोष भाई जी ने कहा की श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस विशाल कर्मकांड का आयोजन किया गया है इस पूरे कार्यक्रम का समापन 22 दिसंबर को 25वीं हनुमान ध्वजा पदयात्रा के साथ होगा कार्यक्रम में राम कथा का वाचन जगतगुरू रामानंद आचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज करेंगे जो अयोध्या से पधारेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *