पांडवेश्वर में धड़ल्ले से कोयला चोरी जिम्मेदार कौन ?
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : एक तरफ जहां कोयला, लोहा और बालू की चोरी पर मुख्यमंत्री रोक लगाने का सख्त आदेश दिया है. उसी दौरान पांडेश्वर विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के मदारबनी 6 नंबर कोलियरी के पास मैगजीन हाउस से थोड़ी दूर एक खाली सुनसान जगह पर कोयले का बड़ा ढेर मिला। खाली जगह में करीब कई टन कोयले को करीने से ढककर रखा गया था स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस इलाके में कोयला चोरी का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है. सब कुछ होते हुए भी पुलिस प्रशासन उदासीन है
. सवाल लाउदोहा के फरीदपुर थाने की पुलिस पर तो उठता ही है, साथ ही ईसीएल की संपत्ति के रख-रखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली सीआईएसएफ की भी नजर क्यों नहीं पड़ रही है? इसे लेकर कुछ स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं. उधर, भाजपा नेता रूपक पांजा ने कहा कि थाने के अधिकारी ने सब कुछ जानते हुए भी अपना मुंह बंद रखा है