KULTI-BARAKAR

SAIL GROWTH WORKS KULTI : CISF के दो जवान गिरफ्तार

बंगाल मिरर, सीतारामपुर – कुल्टी सेल ग्रोथ कारखाना के समीप दो युवकों के हत्या के आरोप में कुल्टी पुलिस ने दो सीआईएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया। शनिवार की सुबह आसनसोल जिला कोट में पेस किया कुल्टी थाना अंतर्गत विगत 9 सितम्बर को कारखाना के समीप एक झाड़ियों में दो युवक गंभीर अवस्था में मिला था स्थानीय लोगों द्वारा इनकी पहचान बिक्की रवि दास ओर मोहम्मद शाहबुद्दीन के रूप में की गई थी दोनों युवक कुल्टी थाना अंतर्गत बाबू पारा ओर हसनपुरा निवासी के रूप में किया गया था।

पुलिस को सूचना मिलते ही आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जिसमें चिकित्सकों ने बिक्की को मृत घोषित कर दिया वही शहाबुदीन कई दिनों तक इलाज चलने के दौरान उसकी मौत हो गई इसी बीच मृतक के परिजनों ओर स्थानीय लोगों द्वारा कुल्टी कारखाना के गेट को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया पुलिस के आला अधिकारियों ओर सेल के अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर आंदोलन कारियो को आश्वसान देते हुए सेल के मुख्य द्वार को आन्दोलन मुक्त करवा कर मृतक के परिजनों द्वारा लिखत एफआईआर की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई कई कैमरे खंगाले गये पुलिस ने इसी बीच जांच करते हुए सीआईएसएफ के दो जवान के साथ शुक्रवार को पूछताछ किया जिसमें कई जवानों को आमने सामने पूछ ताछ करने के बाद एक हेड कांस्टेबल बी नरसिम्हा रेड्डी, ओर कांस्टेबल के जय कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया।


इस विषय पर डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के शिकायत पर जांच शुरू की जिसमें कई पकोउलझा को सु हुए सीसीटीवी कैमरे के कई फुटेज खंगलगया इनसे कई दौर की पूछताछ करने के दौरान सबूत के आधार पर सेल ग्रोथ कुल्टी यूनिट के दो सीआईएसएफ कर्मियों को गिरफ्तार किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *