ASANSOL

विल्सन के बयान पर दबोचा गया दिनेश ? बाराबनी से दुर्गापुर तक तैयार है लिस्ट !

बंगाल मिरर, एस सिंह :  विल्सन के बाद दिनेश गोरी के गिरफ्तारी क्यों हुई इसे लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था वहीं इसके बाद किसकी बारी है इसे लेकर भी तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं बताया जाता है कि पलाशडीहा में सरकारी तालाब की फर्जी कागजात  एवं जाली सिल के आधार पर सरकारी जमीन  बिक्री करने के आरोप  में रिमांड पर चल रहे विल्सन  के बयान पर बीती रात आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने दिनेश गोराई को गिरफ्तार कर रविवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

विल्सन ने पुलिस को बयान दिया है कि इस पूरे प्रकरण में आसनसोल में सरकारी जमीन तथा सरकारी तालाब के भराई कर फर्जी कागजात बनवाकर आम लोगों के बिक्री  गिरोह का सरगना दिनेश गोराई है। इस मामले में श्यामल कृष्ण राय  तापस नंदी मोहम्मद कलीमुद्दीन इमरोज़  आज़मी फिलहाल फरार है  । सूत्रों के रेलपार इलाके में और भी कई रडार पर हैं जो फिलहाल अंडरग्राउंड हो गए हैं।

वही विश्वस्थ सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से तोलाबाजी पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है कई नेता और कई नेताओं के चमचे प्रशासन के रडार पर हैं बताया जाता है कि बाराबनी से लेकर दुर्गापुर तक विभिन्न विधानसभा वाइज सूची तैयार है। मुख्यमंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बैठक में खुले तौर पर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जिसके बाद से पुलिस लगातार एक्शन में है वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगली बारी किसकी आती है।

बताया जाता है कि हर विधानसभा में इस तरह के कुछ लोग हैं जो नेताओं के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं इसके कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है कई लोगों ने इस तरह से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली है इस वसूली गैंग को खत्म करने के लिए है यह कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *