ASANSOL

Bikash Mishra की गिरफ्तारी से कोयला तस्करी मामले पर क्या होगा असर ? विकास ने किया सनसनीखेज दावा

बंगाल मिरर, एस सिंह :   कोयला तस्करी मामले के आरोपी विकास मिश्रा पर  नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। वही शिकायतकर्ता महिला का दावा है कि जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद उन्होंने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने जांच शुरू की.  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।रविवार को जब बिकास को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने एक दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया।  उसे कल यानी सोमवार को POCSO कोर्ट में पेश किया जाएगा.  उस दिन कोर्ट से बाहर निकलते समय विकास ने विस्फोटक दावा किया।  उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश की जा रही है। उनके शब्दों में, “वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं।  अगर मैंने अपना मुंह खोला तो सरकार गिर जाएगी।”

File photo

वही विकास के गिरफ्तारी के बाद से एक बार फिर कोयला तस्करी मामले में चार्ज गठन को लेकर अनिश्चित के बादल छा गए हैं सोमवार को आसनसोल सीबीआई कोर्ट में मामले का चार्ज गठन को लेकर सुनवाई होनी है न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने बीते सप्ताह बचाव पांच के दलील सुनने के बाद चार्ज गठन के लिए 25 नवंबर का दिन निर्धारित किया था और इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था लेकिन विकास की गिरफ्तारी के बाद अब शायद ही सभी आरोपी उस दिन उपस्थित रहेंगे ऐसे में लग रहा है कि चार्ज गठन एक बार फिर टल जाएगा और फिर नई तारीख मिल सकती है

मालूम हो कि विनय मिश्रा के भाई विकास का नाम कोयला और गौ तस्करी के दो मामलों में लंबे समय से शामिल है. बाद में उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. वह फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। लेकिन हर हफ्ते सीबीआई दफ्तर में हाजिरी देने जाएं. इसी बीच उन्हें कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *