Barakar अवैध लॉटरी कारोबारी के घर छापेमारी, दो गिरफ्तार
बंगाल मिरर, बराकर : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बराकर के मनबड़िया में पुलिस ने छापेमारी कर दोको गिरफ्तार किया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट केबराकर फाड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 68 अंतर्गत बराकर ममनबड़िया के सुकांत पल्ली में कुल्टी थाना और बराकर फांड़ी पुलिस ने छापेमारी की ।गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई पुलिस ने आज दोपहर अवैध लॉटरी कारोबारी के घर पर छापेमारी कर प्रियदर्शन मिश्रा और झंटू साव नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके घर से लॉटरी प्रिंटिंग मशीन भी जब्त कर ली है.
बताया जाता है कि आसनसोल दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में फर्जी लॉटरी टिकट चल रहे हैं। जिससे एक ओर आम लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार को भी राजस्व का चुना लगाया जा रहा है। आसनसोल और दुर्गापुर अंचल में ब्लॉक स्तर पर जाली लॉटरी का गिरोह सक्रिय है