KULTI-BARAKAR

शनि अमावस्या पर डिसरगढ़ माँ छिन्नमस्ता काली मंदिर में यज्ञ का आयोजन

बंगाल मिरर,  कुलटी : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा के डिसरगढ़ समसान घाट इलाके मे स्थित विश्व विख्यात माँ छिन्नमस्ता काली मंदिर मे एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया, यह यज्ञ संध्या 6 बजे से शुरू हुआ जो 8 बजे तक चला, यज्ञ के दौरान मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित रही, सभी श्रद्धालु अपनी -अपनी समस्याओं को माँ छिन्नमस्ता के सामने रखकर उन समस्याओं से उनको निजात दिलाने की कामना करते रहे और माँ का आशीर्वाद और यज्ञ का प्रशाद पाकर अपने -अपने आवास के लिये प्रस्थान हुए, इसके अलावा यज्ञ से पहले माँ के मंदिर परिसर मे माँ की पूजा याचना के बाद माँ की प्रशाद के रूप मे  एक भंडारा का भी आयोजन किया, जिस भंडारे मे माँ की पूजा का पार्षद ग्रहण करने के लिये इसीएल के सीएमडी सहित इसीएल के अधिकरी व इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हम बताते चलें की आज 30 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण की अमावस्या तिथि और शनिवार है. शनिवार और अमावस्या का संयोग बहुत कम बनता है. ऐसे में आज किसी भी जरुरतमंद की मदद करने. उसे भोजन कराने. उसे वस्त्र, जूते, चप्पल आदि देने, गरीबों की मदद करने वालों पर भी शनि देव प्रसन्न रहते होते हैं. यहीं नही आज के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से लोगों को शनि की पीड़ा से राहत मिलती है. यहीं नही अमावस्या के दिन काली गाय की पूजा करने.  काली गाय को आठ बूंदी के लड्डू खिलाने और फिर उसकी सात बार परिक्रमा करने से मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *