Asansol : विल्सन और दिनेश को मिली सशर्त जमानत
बंगाल मिरर, एस सिंह आसनसोल: Asansol : विल्सन और दिनेश को मिली जमानत। तालाब भाई मामले में गिरफ्तार एहतराम आजमी उर्फ विल्सन और दिनेश गोराई को आज कोर्ट ने सुनवाई के बाद सशर्त जमानत दे दी। पुलिस रिमांड अवधि में तालाब भराई एवं फर्जी दस्तावेज से संबंधित सबूत नहीं जुटा पाई इस कारण कोर्ट ने दोनों को ढाई हजार के मुचलके पर जमानत दे दी हालांकि उन्हें मामले के जांच अधिकारी से मिलना होगा।