ASANSOL-BURNPUR

इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा बर्नपुर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ISP के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में विशेष रूप से ED (MM) श्री अभिक डे, CMO डॉ. अभय कुमार झा, और CGM (EMD & यूटिलिटीज़) श्री विजेंदर वीर की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, CGM (EMD & यूटिलिटीज़) श्री विजेंदर वीर सहित 48 ISP अधिकारियों ने रक्तदान कर एक अनुकरणीय और महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान शिविर में कुल 48 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ,

इस पुनीत पहल को सफल बनाने में IOA टीम का विशेष योगदान रहा, जिसकी अगुवाई अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सुमन, महासचिव श्री निशिकांत चौधरी, उपाध्यक्ष श्री प्रणव कुमार, और काउंसिल सदस्य श्री राजेंद्र कुमार नायक, श्री मुकेश कुमार, श्री सौमेन मलिक, डॉ. जितेंद्र पांडे, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. बी.पी. मंडल, और श्री राहुल भंडारी ने की।  IOA टीम को उनके समर्पण, मेहनत और प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यवाद और बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *