Asansol : करोड़ों का जमीन घोटाले में रिमांड पर चंदन, तापस, ज्योतिनगर में जमीन लेने वालों पर भी एफआईआर
बंगाल मिरर, एस सिंह,आसनसोल : ( Asansol Latest News ) Asansol : करोड़ों का जमीन घोटाले में रिमांड पर चंदन, तापस, ज्योतिनगर में जमीन लेने वालों पर भी एफआईआर तालाब भराई मामले में विल्सन और दिनेश की गिरफ्तारी के बाद अब आसनसोल और दुर्गापुर के बड़े जमीन कारोबारी चंदन शर्मा तथा आसनसोल के तापस नंदी को गिरफ्तार किया गया है। आसनसोल उत्तर थाना से दोनों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई से आसनसोल से दुर्गापुर के भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कुल 29 लोग पुलिस की रडार पर है।




तापस नंदी और चंदन शर्मा को पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कोर्ट ने सात दिनों के रिमांड की मंजूरी दी। तापस नंदी पलाशडिहा मौजा में एक तालाब भराई कर जमीन बेचने के मामले में गिरफ्तार हुए है। इसमें कुल 29 नामजद आरोपी है। वहीं विल्सन वाले मामले में भी तापस भी आरोपित है। चंदन शर्मा को तीन साल पुराने दो मामलों के साथ ही इन मामलों में भी संलिप्त होने का आरोप है। ज्योतिनगर में तालाब भराईवाली जमीन जिनलोगों ने खरीदी वह भी बने आरोपी। पुलिस 18 डीड रजिस्ट्री भी कोर्ट में पेश की। यह जमीन घोटाला करोड़ों का बताया जाता है।