आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स भवन में एमएसएमई माह के तहत कैंप
बंगाल मिरर, आसनसोल: आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स भवन में एमएसएमई माह के तहत डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेन्टर दुर्गापुर के सहयोग से एक केम्प का आयोजन किया गया था । जिसमें सरकारी योजना के तहत उद्यम , भविष्य क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था ।
आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया कि सरकार की ये बहुत ही अच्छी पहल है । जिससे व्यवसायियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स अपने सदस्यों के सुविधा के लिए इस तरह का केम्प का आयोजन करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है । आज भी ये केम्प काफी सफल रहा । डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेन्टर दुर्गापुर के श्री उत्तम लाहा एवं श्री सौरभ विश्वास ने बहुत ही अच्छी तरह केम्प का संचालन किया ।