ASANSOL

Asansol : ज्योतिनगर में जमीन खरीदकर फंसे, करोड़ों के जमीन घोटाले में 29 पर एफआईआर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल उत्तर थानांतर्गत पलाशडीहा मौजा स्थित तालाब को भरकर उसकी जमीन को करोड़ों में बेच दी गई। नगरनिगम और भू एवं भू सुधार विभाग की जांच में पाया गया कि पहले इन जगहों पर तालाब था, जिसे भराई कर बेच दिया गया। जिसके बाद जमीन बेचने के आरोपितों के साथ ही जिनलोगों ने जमीन खरीदी है, उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

File photo

इस मामले में श्यामल कृष्ण राय, तापस नंदी के अलावा सरिता देवी, जहांआरा नुसरत, नूर फातिमा, मो. इनुअल हक, रेशमा खातून,फरहाद असलम, मो. फरमान असलम, मो. रेवराज, सायरा बानो, नेहा परवीन, मुर्तुजा खान, मोहम्मद समशेर, स्तरी बानो, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जहांगीर अशरफ, मोहम्मद शकील, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोहम्मद परवेज़ आलम, गजाला फातमा, सूफिया गजाला, मोहम्मद नूर आलम, दरख्शां नाज़, मोहम्मद जावेद हसन, फरहा नाज, सरफराज अख्तर, आबिदा नशरत, अहमद अशरफ़ी के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किये जाने के बाद अब जमीन खरीदने वालों का क्या होगा ? इसे लेकर लोगों की नींद उड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *