Asansol : तालाब भराई में फिर रिमांड पर चंदन, तापस
विल्सन और दिनेश के खिलाफ सबूत न जुटा पाने वाली पुलिस ने इस मामले में दिखाई सक्रियता
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Latest News ) Asansol : तालाब भराई मामले में विल्सन और दिनेश की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार आसनसोल और दुर्गापुर के बड़े जमीन कारोबारी चंदन शर्मा तथा आसनसोल के तापस नंदी कोपुलिस ने फिर रिमांड पर लिया है। आसनसोल उत्तर थाना से दोनों रिमांड अवधि पूरी होने परआसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पिछली बार जहां विल्सन और दिनेश के खिलाफ सबूत न जुटा पाने के कारण कोर्ट से जमानत मिल गई। लेकिन इस बार पुलिस ने कुछ सबूत जुटाये और सबूत जुटाने के लिए फिर से रिमांड का आवेदन किया। कोर्ट ने दोनों को दो दिनों की रिमांड पर भेजा।
इसके पहले तापस नंदी और चंदन शर्मा को पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी। आज रिमांड समाप्त होने पर फिर से उन्हें पेश किया गया। तापस नंदी पलाशडिहा मौजा में एक तालाब भराई कर जमीन बेचने के मामले में गिरफ्तार हुए है। इसमें कुल 29 नामजद आरोपी है। वहीं विल्सन वाले मामले में भी तापस भी आरोपित है। चंदन शर्मा को तीन साल पुराने दो मामलों के साथ ही इन मामलों में भी संलिप्त होने का आरोप है। 2021 में पुलिस ने रॉयल गार्डेन एवं अन्य डेवलपरों के खिलाफ फिशरीज एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला किया था।