दमकल ठंडे बस्ते में, जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा
बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के कुल्टी क्षेत्र के कुलतोड़ा इलाके भू माफियाओं के एक सक्रिय सिंडिकेट ने एक ऐसी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसपर 2019 में दमकल विभाग का कार्यालय बनने वाला था। जिसका सपना कुल्टी विधानसभा इलाके के रहने वाले लाखों लोगों ने कई वर्षों पहले देखा था। उनका वह सपना तब टूट कर पूरी तरह बिखर गया, जब उन्होंने देखा की जिस जमीन पर दमकल विभाग का कार्यालय खुलने वाला था। उस जमीन पर माफियाओं के सिंडिकेट ने अवैध कब्ज़ा कर लिया । पूर्व उप मेयर तब्बसुम आरा ने मख्यमंती ममता बनर्जी से यह अपील की है क वह उन जमीन माफियाओं पर भी कार्रवाई करवाएं जिन्होंने सरकारी जमीन पर तो कब्ज़ा किया है, साथ मे कुल्टी की जनता की वर्षों पुरानी उस सपने को भी तोड़ने का काम किया है, ।
वहीं भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेंदू मुख़र्जी ने कहा की मुख्यमंत्री के आदेश पर आसनसोल के कुछ जमीन माफियाओं के ऊपर हुई कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ एक दिखावा है, आसनसोल की आम जनता को ध्यान भटकाने के लिये, अगर कार्रवाई करना है तो सरकार और जिला प्रशासन उन लोगों को भी गिरफ्तार करे जो लोग ऐसे कामों को अंजाम देने के लिये पर्दे के पीछे खड़े रहते हैं । जिन्हें शासक दल के नेताओं का प्रत्यक्ष संरक्षण प्राप्त है।