Asansol : चंदन और तापस को भी बेल, अगली बारी किसकी ? कई पेशेवर और कारोबारी भी रडार पर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : तालाब भराई मामले में गिरफ्तार बड़े जमीन कारोबारी चंदन शर्मा और तापस नंदी को आज आसनसोल कोर्ट ने बेल दे दी। इसके पहले पुलिस ने दोनों को दो बार रिमांड पर लिया था। वहीं इसके पहले गिरफ्तार किये गये विल्सन और दिनेश गोराई को भी रिमांड पर लेने के बाद अगली सुनवाई में जमानत मिल गई थी। अब इसे लेकर क्या खेल चल रहा है, वहीं अगला नंबर अब किसका होगा ? यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस तरह से ज्योतिनगर में जमीन खरीदनेवालों पर एफआईआर हुई है, उसके बाद से चर्चा है कि क्या अन्य बड़ी मछलियां भी जांच की जद में आयेंगे, जिनमें कई प्रसिद्ध पेशेवर और आसनसोल के कारोबारी भी हैं।
उल्लेखनीय है कि कोयले और बालू के अवैध कारोबार के बाद शिल्पांचल में हाल के वर्षों में सबसे अधिक अवैध और फर्जीवाड़ा का कारोबार जमीन में ही हुआ है। कई माफियाओं ने काली कमाई को जहां इस कारोबार में लगाया। वहीं अपनी कमाई और बढ़ाने की चाह में कई सफेदपोश भी इस कारोबार में जुड़े हैं। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार किया गया है। जहां लोगों से हजारों में जमीन खरीदकर लाखों के भाव में बेचे गये हैं। यहां न सिर्फ तालाबों की भराई की गई, बल्कि भू माफियाओं ने सरकारी जमीन भी हड़प लिये। पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू किये जाने के बाद अब जमीन कारोबार में जुड़े सफेदपोशों की भी नींद उड़ गई है।
आसनसोल नगर निगम के विभिन्न इलाकों में तालाब भराई और जमीन की अवैध रूप से खरीद – बिक्री को लेकर आसनसोल नगरनिगम द्वारा दर्जन भर प्राथमिकी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कराई गई है । इसमें विभिन्न इलाकों में भू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की गई है। यह सभी प्राथमिकी अगस्त से सितंबर महीने के बीच विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद इन्हीं मामलों में पुलिस अब हरकत में आई है। राज्य के कानून मंत्री मलय घटक द्वारा नगरनिगम प्रशासन को पत्र लिखकर तालाब भराई और सरकारी जमीनों के अवैध कब्जे पर चिंता जताई गई थी।
उन्होंने पलाशडिहा, दक्षिण धादका, नरसिंहबांध समेत शहर के विभिन्न मौजा में भू माफियाओं द्वारा तालाबों की भराई पर कार्रवाई की शिकायत की थी। जिसके बाद निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में भू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, हीरापुर, कुल्टी आदि थाना क्षेत्र में करीब 11 मामले दर्ज हुए हैं।