DURGAPUR

Durgapur कार में लाखों का गांजा, 4 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : पुलिस ने शाम को नशीले पदार्थों के तस्कर को धर दबोचा एक चार पहिया वाहन में 75 किलो गांजा किया समेत चार को गिरफ्तार किया गया। सभी को आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया । गिरफ्तार लोगों में रामकृष्णपल्ली, दुर्गापुर का भरत कुमार जयसवाल, मुर्शिदाबाद के रानीनगर के अनारुल इस्लाम, दिलदार मंडल और अब्दुल खालेक शेख शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम एक सफेद रंग का चार पहिया वाहन दुर्गापुर के गैमन ब्रिज की ओर से रतुरिया अंगदपुर औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था । गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद कोकोवेन थाने की पुलिस बीच सड़क पर नाका चेकिंग कर रही थी। तभी कार को रोका गया । कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। डिक्की खोलकर देखी तो एक ट्राली बैग और तीन काले बैग दिखे। डिक्की खुल हीते पुलिसकर्मी हक्के – बक्के रह गये। बैग में भारी मात्रा में गांजा था। कार से तुरंत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

कार से करीब 75 किलो गांजा जब्त किया गया । इसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है l सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के रानीनगर के तीन लोग ओडिशा के बारपल्ली से ट्रेन से धनबाद होते हुए दुर्गापुर स्टेशन आए। वहां से रामकृष्णपल्ली, बेनाचिति के भरत कुमार जयसवाल चार पहिया वाहन लेकर आया और गांजा खरीदने के बाद चारों एक साथ चार पहिया वाहन से रतुरिया अंगदपुर के रास्ते वारिया की ओर जा रहे थे । गांजा तस्करी की बात चल रही थी । इससे पहले ही वे पकड़े गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *