SAIL ISP का वेंडर मीट, 35000 करोड़ के निवेश से मिलेंगे अपार अवसर
बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : आज सेल आईएसपी सेल के द्वारा बर्नपुर के सेल कानफ्लूएंस हाल में इस अंचल के विभिन्न चेम्बर आफ कामर्स के साथ सेल आएसपी से जुड़े उधमियों के लिए एक वेंडर मीट का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में इंवोइसमार्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी । सर्वप्रथम स्क्रीन से आएसपी का इतिहास एवं नये होने वाले विस्तार की सेल आई तस्वीर से सभी को अवगत कराया गया । 35000 करोड़ के विस्तारीकरण में नये अवसरों की बात की गई । इसके साथ INVOICEMART संस्था द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि किस तरह सरकारी संस्थानों को बेचे गये उत्पादनों के बिल का भुगतान मात्र २४ घंटों में संस्था द्वारा किया जा सकता है ।




मंच का संचालन डिजीएम कृष्णा केडिया ने बहुत ही अच्छी तरह से किया । आएसपी के मेटेरियल विभाग के अधिकारी ने मंच से ज्यादा से ज्यादा उधमियों को जुड़ने के लिए एवं हर तरह की मदद का अश्वासन दिया । इंवोआइसमार्ट के श्री भगत ने उनकी संस्था मे सभी को जुड़ने के लिए कहा जिससे उन्हें सेल में कार्य करने मे काफी सहुलियत मिलेगी ।

आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा आइएसपी के विस्तारीकरण में स्थानीय उधमियों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले इस पर ध्यान देने की जरूरत है । उन्होंने कहा विस्तारीकरण में लगने वाले उत्पादों का प्रदर्शन करना अति आवश्यक है। जिससे यहां के उद्यमी उस प्रकार का उत्पाद बना सके । डाइरेक्टर इन चार्ज ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंच से सभी को सम्बोधित किया । आइएसपी के सभी उच्च अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम काफी सफल रहा । सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी ने प्रस्ताव रखा की SAIL के द्वारा बड़े बड़े टेंडर जिन संस्थाओ को मिला है उसकी जानकारी federation ko दी जय ताकि स्थानीय व्यापारी उनके साथ व्यापार में जुड़ सके ।
इस अवसर पर Burnpur चैम्बर के सुभाष agarwal , एसबीएफसीआई के निखिलेश उपाध्याय, प्रेम गोयल, फायरब्रिक्स के प्रदीप बियानी आदि उपस्थित थे