ASANSOL

Asansol बालाजी धाम रजत जयंती समारोह में 38 जोड़ों का विवाह कराया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज आसनसोल के पोलो मैदान में श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती समारोह में 38 जोड़ों का विवाह कराया गया। यह सामूहिक विवाह समारोह कल और परसो भी जारी रहेगा। आपको बता दें कि इन दिनों 10 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज 38 जोड़ों की शादी कराई गई। इसके बाद कल और परसों मिलाकर कुल 108 जोड़ों की शादी कराई जाएगी।

इस संदर्भ में अयोध्या से पधारे श्री दिलीप दास त्यागी जी महाराज ने बताया कि आज आसनसोल की धरती पर बर्नपुर निवासी श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाई जी द्वारा जिस अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने बताया कि आज सामूहिक विवाह के प्रथम चरण में 38 जोड़ों का विवाह हुआ इसके बाद कल और परसों भी जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। इस तरह से जो लक्ष्य रखा गया था उस 108 विवाह के लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। उन्होंने इसके लिए श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम से जुड़े सभी भक्तों की सराहना की । साथ ही उन्होंने आसनसोल और बर्नपुर के जनता का भी इस महान कार्यक्रम के लिए अभिवादन किया।

  वहीं बक्सर से आए परम पूज्य श्री श्री 108 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने बताया कि आज जो यह वृहत आयोजन ही रहा है वह सराहनीय है। इंसान एक लड़की का ब्याह मुश्किल से कर पाता यहां 108 कन्याओं का विवाह हो रहा है। वैसे भी हमारे शास्त्रों में कन्यादान को महान दान बताया गया है और आज संतोष भाई जी के कारण 108 कन्याओं का विवाह हो रहा है। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वसीम उल हक, पार्षद बबीता दास, समाजसेवीनरेश अग्रवाल, हरि नारायण अग्रवाल पवन गुटगुटिया आर पी खेतान सहित श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं इस दौरान बारातियों के लिए भोजन के कूपन को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *