Asansol : रेलपार में एसटीएफ का छापा, हथियारों समेत एक को दबोचा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ पुलिस थानान्तर्गत रेलपार के चांदमारी इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद आरफी है. गिरफ्तार व्यक्ति पास से तीन सेवन एमएम व कारतूस बरामद किये गये. सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार की रात छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति को आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया । गौरतलब है कि इसके पहले भी एसटीएफ ने कुल्टी में छापा मारकर हथियारों का जखीरा बरामद किया था।