डीएवी मॉडल स्कूल आसनसोल का वार्षिक उत्सव
बंगाल मिरर, आसनसोल : डीएवी माडल स्कूल आसनसोल का वार्षिक उत्सव शनिवार की शाम आयोजित हुआ। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आसनसोल रामकृ़ष्ण मिशन के स्वामी सिद्धानंद महाराज के अलावा पश्चिम बर्द्धमान जिला के अतिरिक्त जिला शासक संजय पाल, ग्यारहवीं बटालियन के कमांडेंट परिजीत विश्वास, स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास सहित डीएवी बंगाल क्षेत्र के प्राय सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी असीम सरकार, एसएन सिंह, डीएवी निचमा के प्रिंसिपल गंगाधर मुखर्जी, झांझरा के प्रिंसिपल प्रबुध घोष, डीएवी रानीगंज की प्रिंसिपल मोनदिरा दे, सुजाता पाठक, प्रियंका कर्मकार आदि उपस्थित थे।




अतिथियों को स्वागत करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार दास ने कहा स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को सामाजिक, भारती संस्कृति के प्रति भी निरंतर बच्चों को प्रोत्साहित करते रहता है। उन्होंने कहा बताया उनके स्कूल के बच्चें पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व में भी स्कूल निरंतर प्रयासरत रहता है इसी के तहत मानव कल्याण के लिए स्कूल परिसर में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें वे स्वंय रक्तदान देने के साथ उनके स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं का भी योगदान रहता है।
उन्होंने बंगाल की क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी का प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन के कारण उनके स्कूल सहित बंगाल क्षेत्र के सभी डीएवी स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक सेवा में भी तत्परता के साथ योगदान देता रहा है। उन्होंने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक शिष्टाचार के प्रति निरंतर जागरुकता किया जाता है ताकि वे शिक्षा के साथ देश के महान संतों, महापुरुषों को याद करते हुए अपने जीवन में उतार सके।