Raniganj Master Plan पैकेज में होगा बदलाव, पीएचई काटेगा अवैध कनेक्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल: कोयलांचल में रानीगंज मास्टर प्लान के तहत भु धसान प्रभावित इलाकों के लोगों को पुनर्वास देने तथा पीएचई के पानी के पाइपलाइन से अवैध रूप से कनेक्शन लेने के मुद्दों को लेकर आज पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई इस बैठक में पश्चिम वर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम मंत्री मलय घटक आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह पश्चिम बर्धमान ज़िला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी के अलावा जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे यहां पर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
विशेष कर धसान प्रभावित इलाके के लोगों को किस तरह से पुनर्वास दिया जा सके इसको लेकर चर्चा हुई इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने बताया कि आज रानीगंज मास्टर प्लान को लेकर बैठक हुई इस बैठक में धसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किस तरह से पुनर्वास दिया जाए इस पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि धसान प्रभावित इलाके के लोगों को पुनर्वास देने के लिए जो पैकेज बनाया गया था वह 2009 में बनाया गया था इसलिए वह काफी पुराना हो चुका है नए सिरे से फिर से उस पैकेज को बनाकर राज्य सरकार के संबंधित विभाग को भेजा जाएगा राज्य सरकार उसे कोल इंडिया के सामने पेश करेगा और उस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
वहीं पीएचई के पाइप लाइन से अवैध कलेक्शन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई उन्होंने बताया कि जो भी अवैध रूप से कनेक्शन लिए गए हैं उनको काटा जाएगा इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और पीएचई को लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया वहीं जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पीएचई के अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि किसी को भी अवैध रूप से पानी का पाइपलाइन लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी वह नियम के मुताबिक पाइपलाइन से कनेक्शन ले जिसकी व्यवस्था सरकार कर देगी इसके साथ ही उन्होंने पुनर्वास के मुद्दे पर बताया कि धसान प्रभावित इलाकों के लोगों को पुनर्वास देने के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई