Asansol : दो दुकानें जलकर राख
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : दो दुकानें जलकर राख। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत धार का सुगम पार्क मोड़ के पास कल देर रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई जिससे दुकानों का सारा सामान जलकर लाख हो गया वहीं आग चपेट में बिजली के तार भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। दुकान ढूंढो कर जल रही थी लेकिन पास स्थित आवासीय कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड चुपचाप बैठकर देखते रहे।
रात में वहां से गुजर रहे युवकों ने जब आग को देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दमकल आई और आपको पूरी तरह से बुझाया। दुकान जलने से दो दुकानदारों की रोजी-रोटी का साधन चला गया। आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।